नवादा पति ने खुद करवाई अपनी पत्नी की नवादा में ही रहने वाले प्रेमी से शादी



नवादा. पति ने जब  अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों दिनदिहाड़े  पकड़ लिया तो उसने भी  तुरंत  प्रेमी के साथ ही पत्नी की शादी करवा दी. पति-पत्नी और वो की ये कहानी  नवादा जिला  बिहार से है जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शादीशुदा पुरुष और महिला की शादी गांव वालों के द्वारा करवाई  जा रही है> वो भी महिला के पति के सामने. महिला को सात फेरे उसके पति के सामने ही पति  ने ही दिलवाये  
नवादा पति  ने खुद करवाई अपनी पत्नी की नवादा में ही रहने वाले प्रेमी से शादी 

यह  विवाह गावं वालो  की उपस्थति  में हुआ. यह  वीडियो नवादा  जिले के नारदीगंज प्रखंड का है, जहां महिला के पति और गांव वालो  के सामने ही महिला के  प्रेमी से मंदिर में उसकी शादी कराई जा रही है. पत्नी के प्रेमी के बारे मेंपता चलने  के बाद पति ने दोनों की  नवादा के गांव स्थित शिव मंदिर में शादी करवाई. जानकारी के मुताबिक तीन साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी और दोनों को दो बच्चे भी हैं. सूत्रों के अनुसार प्रेमी  भी नारदीगंज प्रखंड का  ही एक गांव का है उसके  भी 3 बच्चे है। 




शादी के कुछ दिन बाद ही पति को अपनी पत्नी के के प्रेम कहानी  का पता चल गया था।  जिसके बाद उसने पत्नी को बहुत  समझाने की  कोशिश की. पर उसकी पत्नी अपने प्रेमी से बात करती थी और दोनों का चोरी-चुपके मिलना जुलना जारी रहा. इसी बीच प्रेमी रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच था, जहां घरवालों ने दोनों को रंगे हांथो पकड़ लिया.





इसकी जानकारी गांव वालो  को दी गयी. फिर क्या था गावं वालो  ने उसी समय दोनों की शादी करा दी.  शादी से मना करने पर पुरुष की पिटाई भी की गई. बाद में पति और गावं वालो  के गुस्से  सामने उसकी एक भी न चली और. और आखिर  मंदिर में सिंदूर दान कर शादी की रस्म पूरी की  गयी. इस अनोखे शादी की चर्चा आसपास के इलाके में खूब हो रही है.

Comments

Popular posts from this blog

ovarian cysts

NON VEJ JOKESj